Home Breaking News फिर हिले लद्दाख और कारगिल भूकंप से , 4 दिनों में दो बार महसूस हुए तेज झटके
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीय

फिर हिले लद्दाख और कारगिल भूकंप से , 4 दिनों में दो बार महसूस हुए तेज झटके

Share
Share

करगिल। लद्दाख के कारगिल में भूकंप आने की खबर है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 मापी गई। यह भूकंप सुबह 3.37 बजे आया। इसका केंद्र कारगिल के उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 433 किलोमीटर की दूरी पर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले गुरुवार को लद्दाख के कारगिल में 4.5 तीव्रता का भूकंप  दोपहर 1.11 बजे आया था। भूकंप के कारण किसी भी तरह की जान-माल की हानि होने की फिलहाल सूचना नहीं है। इसी दौरान जम्मू और कश्मीर के कटरा में भी भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 3.6 थी।

बता दें कि पिछले कुछ समय से देश में काफी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।  शुक्रवार शाम 7 बजकर 50 सेकेंड पर दिल्ली-एनसीआऱ में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए थे। दिल्ली समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 थी। वहीं केंद्र गुरुग्राम के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर था।

जम्मू कश्मीर में आए कई बार झटके

जम्मू कश्मीर में पिछले काफी समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में 1 जुलाई को एक दिन में दो बार भूकंप के तेज झटक महसूस किए गए थे। इससे पहले 26 जून को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। NCS (National Centre for Seismology) के एक आंकड़े के मुताबिक, उस भूकंप का केंद्र कटरा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व में 90 किलोमीटर दूर स्थित था। वहीं देश में पिछले दिनों सबसे हालिया झटके मिजोरम, गुजरात और दिल्ली में महसूस किए गए।

See also  दक्षिण अमेरिका में चीन के मेगापोर्ट से बिगड़ेंगे दोनों देशों के रिश्ते, छिड़ सकती है संसाधनों की जंग?

दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली की बात करें तो यहां बीते दिनों में कुछ हल्के झटके महसूस किए गए हैं। NCS (National Centre for Seismology) ने पिछले महीने के आखिरी दिनों में बताया कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में हाल के दिनों में अब तक कुल 18 झटके महसूस किए गए हैं। इनमें से 8 अकेले रोहतक में आए।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल ही में दर्ज किए गए सभी भूकंप निम्न से मध्यम तीव्रता के थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...