ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर अंतर्गत एक चलती मर्सिडीज़ कार में अचानक आग लग गई कार सवार दंपत्ति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई दंपत्ति दिल्ली से ग्रेटर नोएडा अपने काम से आए हुए थे कार में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई फिलहाल कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक मर्सिडीज़ कार आग का गोला बनी हुई है और दमकल विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है । लेकिन देखते ही देखते मर्सिडीज़ कार जलकर खाक हो गई। काफी मस्कत के बाद दलकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया ।