Home Breaking News नोएडा की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़,25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़,25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल

Share
Share

नोएडा: नोएडा की एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गयी ।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से 25 हज़ार का ईनामी बदमाश घायल हो गया ।घायल अवस्था मे बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।
घायल बदमाश के क़ब्ज़े से बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किये गए है ।जबकि उसका एक साथी फरार हो गया ।अभी कुछ दिन पहले ही घायल हुए बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर पेट्रोलपंप पर कैशियर को गोली मार दी थी और फरार हो गया था ।इसका साथी अभी दो दिन पहले ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हो चुका है ।पुलिस इसके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुआ है।

घायल अवस्था में ज़मीन पर पड़ा हुआ यह बदमाश सूरज है । जिस पर 25 हज़ार रुपये का इनाम है ।यह फेस 2 थाना क्षेत्र के गेझा का रहने वाला है । आज यह मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है । दरअसल आपको बता दें एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में पुलिस आज पुस्ता रोड सेक्टर 128 में चेकिंग कर रही थी तभी बिना नंबर की एक बाइक आती हुई दिखाई दी । जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह लोग नहीं रुके और उल्टा उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया । पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान सूरज के रूप में हुई ।दरसल 30 जून को एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में ही एक पेट्रोल पंप पर पैसों के विवाद में एक कैशियर पर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया था ।जो कि आज पकड़े गए बदमाश सूरज ने ही अपने साथी के साथ मिलकर । उस घटना को अंजाम दिया था ।तभी से पुलिस को इसकी तलाश थी ।इसका साथी पहले ही मुठभेड़ के दौरान पकड़ा जा चुका है। सूरज पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है ।इसके अलावा अन्य आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाले में जुटी हुई है। उसके पास से तमंचा व कारतूस सहित एक बाइक बरामद की है ।फिलहाल घायल अवस्था मे उसको जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है तो वही मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस जुट गई है ।

See also  हत्या या हादसा? ग्रेटर नोएडा के नजदीक नाले में मिली लाश तो मचा हड़कंप, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...