Home Breaking News नेफोमा टीम, हेल्थ डिपार्टमेंट ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी द्वारा टेकज़ोन 4 में सर्वे करवाया गया…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोमा टीम, हेल्थ डिपार्टमेंट ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी द्वारा टेकज़ोन 4 में सर्वे करवाया गया…

Share
Share

संवाददाता सुशील त्यागी

ग्रेटर नोएडा । आज नेफोमा टीम द्वारा हेल्थ डिपार्टमेंट ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी द्वारा टेकज़ोन 4 में सर्वे करवाया गया, ग्रेनो वेस्ट के टेकज़ोन 4 में कई स्थानो पर गंदगी और सीवर के पानी का जल भराव है और बारिश के मौसम में यह समस्या और विकट हो जाएगी और करोना के साथ साथ कई बीमारियों को दावत देगी जिसके संदर्भ में आज समस्याओं के समाधान हेतु सर्वे करवाया गया।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि छोटा मिल्क गाँव जहां पर गंदा सीवर का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से वहाँ पर मच्छर और गंदगी बनी रहती है , तथा मिल्क गाँव से निकलने वाले रोज़ाना कूड़े भी वही पर निष्पादित किया जाता है।जिन नालियों से गाँव का गंदा पानी निकलता है जिसका मेन कनेक्शन चेरी काउंटी के सीवर से जुड़ा है उसका रास्ता पास ही मंदिर के पास से ही बंद कर दिया गया है और जिसकी वजह से सड़क पर गन्दे पानी का जमाव हो गया है। सड़क पर ही काफ़ी गहरा गड्ढा है जिसमें यह पानी इकट्ठा होता है जिसमें काफ़ी बड़े बड़े जंगली पौधे उग चुके है।
नेफोमा टीम काफ़ी समय से इस माँग को अथॉरिटी के सामने रख रहा था यह स्थान गंदगी की वजह से बीमारियों को घर बन रहा है जिसकी वजह से गाँव और सोसायटी निवासी ग्रीनआर्च, हिमालय प्राइड, समृद्धि के निवासी सबसे ज़्यादा प्रभावित है । ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के हेल्थ डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर नवीन जी ने इसे जल्द बंद करवाने की बात करी और साथ ही साथ जो नलियाँ बंद हो चुकी है उनको भी खोला जाएगा ताकि पानी का जमाव ना हो।

See also  राष्ट्रगान के दौरान रोने लगे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, आंसू पोछते हुए तस्वीर वायरल

नेफोमा टीम के सदस्य डॉक्टर प्रतीक वार्ष्णेय ने आम्रपाली ड्रीम वेल्ली में जे॰एम॰ फ़्लॉरन्स द्वारा गन्दे पानी का निकास ड्रीम वेल्ली के प्रोजेक्ट में किया जा रहा है जिसकी वजह से समृद्धि की बाहरी दीवालों पर सीलन आ चुकी है जो आगे बारिश होने पर गिर भी सकती है इसके साथ ही साथ गन्दे पानी के जमाव से बीमारियाँ अपने पैर पसार रही है मच्छरों और मक्खियों की समस्या लगातार बड़ती जा रही है।

समृद्धि निवासी अमित पाण्डेय जी ने बताया की समृद्धि इक्कोनिक टॉवर का कन्स्ट्रक्शन हो रहा है जिसमें मज़दूर सारा कचरा मिट्टी सिमेंट और वेस्ट ऊपर से ही फेंकते है और बिना नेट के काम करते है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है और साथ ही साथ घरों में वेस्ट गिरता है जिससे स्थानीय निवासी बहुत परेशान है कई बार बिल्डर को बोलने के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला।

ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सीनियर मैनेजर नवीन जैन ने सभी समस्याओं का जल्द निवारण कारने का आश्वासन दिया और और बताया की दोषीयो को नोटिस भी भेजी जायेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...