Home Breaking News शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में, गहलोत जुटे भाजपा के बहाने पायलट को घेरने में
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍य

शुरू हुआ राजनीतिक ड्रामा विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में, गहलोत जुटे भाजपा के बहाने पायलट को घेरने में

Share
Share

जयपुर । राज्यसभा चुनाव के 22 दिन बाद राजस्थान में राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया है । एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ का कहना है कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही थी, जिसका खुलासा हो गया । कांग्रेस के विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप गहलोत और एसओजी दोनों ने लगाया है । इसी बीच प्रदेश के राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा के बहाने सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट आमने-सामने आ गए ।

गहलोत समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी आलाकमान तक यह संदेश पहुंचाया था कि पायलट सहयोग नहीं कर रहे हैं । पायलट समर्थक कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में नहीं आ रहे हैं । अब जब एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ ने शनिवार देर शाम कहा कि प्रारंभिक जांच में सरकार गिराने जैसा मामला लग रहा है तो गहलोत समर्थक एक बार फिर सक्रिय हो गए और पायलट को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गए । गहलोत ने पायलट का नाम लिए बिना शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि जब एक बार मुख्यमंत्री बन गया, तो बाकी लोगों को शांत हो जाना चाहिए और काम करना चाहिए ।

गहलोत का इशारा पायलट की तरफ माना जा रहा है । प्रदेश के सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के नेताओं का मानना है कि एसओजी की कार्रवाई के माध्यम से गहलोत पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटाने का दबाव भी आलाकमान पर बना सकते हैं । गहलोत समर्थक पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटवाने को लेकर काफी समय से प्रयास कर रहे हैं । जयपुर में चल रही राजनीतिक गतिविधियों के बीच पायलट शनिवार को दिल्ली पहुंचे। उनका कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं ।

See also  जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, आतंकी संगठन का कमांडर फंसा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...