Home Breaking News पुलिस आज कोर्ट में देगी अमर दुबे की पत्नी के बेगुनाही के सुबूत, जेल से मिलेगी मुक्ति
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस आज कोर्ट में देगी अमर दुबे की पत्नी के बेगुनाही के सुबूत, जेल से मिलेगी मुक्ति

Share
Share

कानपुर। बिकरू कांड के बाद पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके अमर दुबे की नवविवाहिता खुशी जेल से रिहा होगी। पुलिस मंगलवार को उसकी बेगुनाही के सुबूत अदालत में पेश करेगी। मामले में अदालत उसे मंगलवार को ही रिहा करने का आदेश दे सकती है।

बिकरू में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में नामजद विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को एसटीएफ ने आठ जुलाई को हमीरपुर में मार गिराया था। अमर की शादी 29 जून को पनकी क्षेत्र के गांव भरुआ निवासी खुशी के साथ हुई थी। शादी का सारा इंतजाम विकास दुबे ने अपने घर पर ही किया था। पुलिस के मुताबिक शादी विकास ने लड़की वालों के विरोध के बावजूद जबरन कराई थी। पुलिस ने अमर को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद उसके हिस्ट्रीशीटर पिता संजू दुबे के साथ नवविवाहिता खुशी को भी जेल भेज दिया था।

आरोप था कि उसने हमले के दौरान हमलावरों को उकसाया था। पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना शुरू हो गई थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि गलत सूचना पर जल्दबाजी में सबकुछ हुआ। विकास के स्वजन ने उसका नाम लिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराने पर खुशी की कोई संलिप्तता नहीं मिली है। धारा 169 की अर्जी मंगलवार को पुलिस अदालत में दायर करेगी। सोमवार को सभी कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

इंतजार में बीता दिन, नहीं आया रिहाई का आदेश

सोमवार को अमर दुबे की पत्नी खुशी जेल स्टाफ से बार-बार रिहाई आदेश की जानकारी लेती रही। खाना देने वाले कर्मियों से भी पूछा कि कोर्ट से उसके संबंध में कोई कागज तो नहीं आया, लेकिन पूरा दिन इंतजार में ही गुजर गया। सोमवार को कानपुर पुलिस की ओर से जेल में रिपोर्ट भेजी जानी थी। इसलिए वह सोमवार सुबह से ही बेचैन थी। जेलर कुश कुमार ने बताया कि देर शाम तक न्यायालय से रिहाई आदेश नहीं मिला।

See also  शरजील इमाम ने जमानत के लिए दीं दो अर्जियां, 30 जनवरी को HC में होगी सुनवाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...