नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 281.7 अंकों की तेजी के साथ 36,314.76 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.65 अंक की बढ़त के साथ खुला। सुबह 9:26 बजे सेंसेक्स 363 अंक बढ़कर 36,396.31 और निफ्टी 94.80 अंक की वृद्धि के साथ 10,702.15 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को बीएसई 660.63 अंक नीचे 36,033.06 पर और निफ्टी 195.35 पॉइंट नीचे 10,607.35 पर बंद हुआ था।
मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 2.13 फीसद की बढ़त के साथ 556.79 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक 0.94 फीसद वृद्धि के साथ 97.73 अंक ऊपर 10,488.60 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 1.34 फीसद बढ़त देखी गई और यह 42.30 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ था।