गौतम बुध नगर: गौतम बुध नगर में कमिश्नरी बनने के बाद लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध गौतम बुध नगर पुलिस भले ही लाख कार्यवाही की हो उसके बावजूद भी शराब माफिया लगातार शराब की तस्करी ग्रेटर नोएडा में कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के मुर्शदपुर के जंगल में शराब तस्करों ने थाना ईकोटेक 1 की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने भी पुलिस पर गोलियां चलाई एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। बदमाश के पास से एक तमंचा हौंडा सिटी कार जिसमें 18 पेटी से ज्यादा शराब भरी हुई थी। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश में लगातार कांबिंग कर रही है। घायल बदमाश का नाम दीपक बताया जा रहा है जो मेरठ के ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। बताया यह जा रहा है कि यह बदमाश पहले भी दादरी थाने से शराब की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। इस बदमाश के द्वारा ग्रेटर नोएडा के तमाम गांवों में जैसे अटाई, इमलिया ,बरसात, लुकसर और तमाम गांवों में शराब बेची जाती थी शराब की कीमत एक लाख से अधिक बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश सिंह के मुताबिक घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और फरार बदमाश की लगातार तलाश की जा रही है दावा है कि जल्द ही उस बदमाश को भी पकड़ लिया जाएगा डीसीपी का यह भी कहना है कि शराब की तस्करी ग्रेटर नोएडा में किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे राजेश सिंह जब से ग्रेटर नोएडा में डीसीपी बन के आए हैं लगातार बदमाशों पर कार्यवाही करने पर लगे हैं।