Home Breaking News 24 घंटे में UP में मिले 2250 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस18256
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यस्वास्थ्य

24 घंटे में UP में मिले 2250 कोरोना पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस18256

Share
Share

लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में भयावाह होता जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के हफ्ते में दो दिन के लॉकडाउन की योजना के बाद भी इसका प्रसार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटा में 2250 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब कुल संक्रमित 18256 हो गए हैं।

प्रदेश में रविवार को जो रिपोर्ट आई है, वह काफी डराने वाली है। दो दिन के अवकाश के बाद भी प्रदेश में एक दिन यानी 24 घंटा मे 2250 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बन गया गया है। यह अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को 2083 संक्रमित मिले थे। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर से 29845 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1146 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 18256 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा लखनऊ में 392 नए संक्रमित मिले हैं और इसके साथ लखनऊ में अब कुल एक्टिव केस 2509 हो गए हैं। लखनऊ के अलावा कानपुर मे 168, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 125, झांसी में 104 तथा प्रयागराज में 100 नये संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में जितने संक्रमित छह मार्च से लेकर 30 जून तक 23070 मिले थे, इससे कहीं ज्यादा जुलाई में सिर्फ 19 दिनों में 26294 मिल चुके हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि संक्रमितों का आंकड़ा 40497 पर पहुंच गया है।

पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल दिल्ली रेफर

बरेली के कोविड अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। 15 जुलाई को उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उन्हेंं दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भेजा गया है। वह बरेली में इलाज से संतुष्ठ नही थे। सीएमओ व जिला प्रशासन से बात कर उन्होंने खुद ही कराया दिल्ली रेफर। सीएमओ डॉ विनीत कुमार शुक्ला ने की पुष्टि।

See also  नोएडा में LED बल्ब बनाने वाली कंपनी में फटा अवन, 2 कर्मचारी झुलसे

प्रदेश में शनिवार को 44123 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में 14,70,426 सैंपल्स की जांच की गई है। शनिवार को पांच-पांच सैंपल के 3046 पूल और दस-दस सैंपल के 323 पूल लगाए गए। पांच-पांच सैंपल के 3046 पूल में 530 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 21 में पॉजिटिविटी देखी गई है। अब तक सॢवलांस से 30784 कंटेनमेंट इलाकों में 1,26,31,642 घरों का सॢवलांस किया गया है, जिसमें 6,43,77,426 लोग रहते हैं।

लखनऊ के चार थाना क्षेत्र में 20 से टोटल लॉकडाउन

राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण चार थाना क्षेत्र में 20 जुलाई से टोटल लॉकडाउन रहेगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि यह टोटल लॉकडाउन 24 जुलाई तक लागू रहेगा। लखनऊ में कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण गाजीपुर, इंदिरानगर, सरोजनी नगर व आशियाना थाना क्षेत्र में है। सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना क्षेत्र को जिला मजिस्ट्रेट ने वृहद कंटेनमेन्ट जोन घोषित किया है। चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में सोमवार सुबह 5 बजे से 24 जुलाई रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। इन वृहद कन्टेनमेन्ट जोन में सभी बाजार, गल्ला, मंडी, व्ययसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इन चारों थाना क्षेत्र में सभी आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। सब्जी, दवा और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी। इन क्षेत्रों में कोविड 19 के मरीजों की संख्या बढऩे से जिलाधिकारी ने फैसला लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...