नीरज शर्मा की खबर:-
बुलंदशहर: बुलंदशहर में शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सांसद भोला सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग से की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में सांसद गौतम बुधनगर डा. महेश शर्मा, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, सीडीओ अभिषेक पाण्डेय समेत अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अफसरों ने प्रतिभाग किया। दिशा बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अन्त्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन शहरी-ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन-राष्ट्रीय रर्बन मिशन, एचआरआईडीएवाई, अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एन्ड अर्बन ट्रान्सफाॅमेशन, स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री उज्जवला योजनाओं सहित अन्य विकास कार्यक्रमों की लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने परियोजना निदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित परियोजनाओं की वस्तु स्थिति के संबंध में बुलंदशहर एवं गौतमबुद्धनगर के सांसद ओर विधायकों को अवगत कराया जाये। कहा कि विगत 2 वर्षो में कराये गये कार्यो की सूची एवं वर्तमान में चल रहे कार्यो का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराया जाये। जिससे वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यो तथा पूर्ण हो चुके कार्यो का आंकलन एवं उद्घाटन का जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित किया जा सके। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं में चयनित लाभार्थियों की सूची भी उपलब्ध करायी जाये। कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों को लाभ शत प्रतिशत दिलाया जाये। साथ ही जिन परियोजनाओं में कार्य चल रहे हैं उनमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा समय-समय पर निरीक्षण करते हुए कार्य का सत्यापन किया जाये।