पूर्वी दिल्लीः शकरपुर इलाके के सुंदरम ब्लॉक में मंगलवार शाम चार वर्ष की एक बच्ची अपने घर के बाहर अकेले खेल रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक गली में पहुँचे, पहले उन्होंने गली का चक्कर लगाया और उसके बाद बच्ची को अकेले पाकर उसका अपहरण करने लगे। बच्ची रोने लगी। उसी वक़्त बच्ची की माँ घर से बाहर आई और बच्ची को अपहरणकर्ताओं के पास देखर शोर मचाया और किसी तरह बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया।
महिला की आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी बाहर आ गए, जैसे ही पड़ोसियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की उन्होंने पिस्टल निकाल ली और हवा में लहराने लगे।
खुद को फंसता देख अपहरणकर्ता मौके से फरार होने लगे, तभी एक शख्स ने उनकी बाइक के आगे अपनी स्कूटी लगा दी। टक्कर लगने से अपहरणकर्ता बाइक से नीचे गिर गए, पकड़े जाने के डर से आरोपित बाइक व पिस्टल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।