Home राज्‍य तेलंगाना यहां मिलती है ‘कोरोना स्पेशल टी ‘ इम्युनिटी क्षमता बढ़ाने का दावा
तेलंगानाराष्ट्रीय

यहां मिलती है ‘कोरोना स्पेशल टी ‘ इम्युनिटी क्षमता बढ़ाने का दावा

Share
Share

वारंगल तेलंगाना के वारंगल में एक आउटलेट ने COVID-19 महामारी के बीच ‘एंटी-कोरोना’ चाय बेचना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के बीच चाय सुपरहिट बन गई है। इसको नाम कोरोना स्पेशल चाय का दिया गया, जिसमें प्राकृतिक प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाली सामग्री मौजूद है। दुकान के मालिक शिवा ने एएनआइ को बताया, ‘हम ‘एंटी-कोरोना’ नाम की चाय बेचते हैं। इसमें अन्य चीजों के अलावा अदरक, काली मिर्च, दालचीनी पाउडर जैसे प्राकृतिक प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले तत्व होते हैं। इन सामग्रियों का मिश्रण हमारी प्रतिरक्षा को बढ़ाता है।’

उन्होंने आगे बताया कि शरीर में कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए बेहतर प्रतिरक्षा की आवश्यकता होती है। इसलिए हमने कोरोना वायरस महामारी के दौरान इस चाय को तैयार करना और बेचना शुरू कर दिया है। चाय के स्टाल पर एक ग्राहक प्रभाकर ने कहा, यह ‘कोरोना स्पेशल चाय’ है, इसमें आयुर्वेदिक मिश्रण हैं जो मानव शरीर की प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करते हैं। प्रभाकर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि आयुर्वेद के मिश्रण को दूध में मिलाकर चाय तैयार की जाती है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। मैं, अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ, हर दिन यहां आता हूं। हम दिन में तीन बार इस चाय को पीते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तेलंगाना में 46,274 COVID-19 मामले हैं।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11.92 लाख के पार पहुंच गई है। बीते 24 घेटों के दौरान 37,724 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 28,472 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। देश में वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर साढ़े सात लाख हो गई है। देश में अब तक 63.13 प्रतिशत लोगों ने ठीक हो चुके हैं। यह लगातार सातवां दिन है जब कोरोना वायरस के मामले 30 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं।

See also  MAPS का एक परमाणु प्लांट बंद, कारण जानकार हो जायेंगे हैरान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 37,724 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 648 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 92 हजार 915 हो गई है। इसमें से 4,11,133 एक्टिव मामले हैं, जबकि 7 लाख 53 हजार 050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 28,732 लोगों की जान जा चुकी है।

पिछले 24 घंटों में हुई 648 मौतों में से महाराष्ट्र में 246 लोगों की मौत हुई है, तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और राजस्थान से 9-9 लोगों की मौत हुई है। जबकि तेलंगाना में साथ, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो जबकि केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक लोगों की जान गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 17 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.36 फीसद थी, जो घटकर 2.43 फीसद पर आ गई है। 30 राज्यों में कोरोना पॉजिटिव की दर भी 8.07 फीसद के राष्ट्रीय औसत से भी कम है। भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मौतों का आंकड़ा 20.4 है, वैश्विक औसत 77 से बहुत कम है। भारत दुनिया के सबसे कम मौतों वाले देशों में शामिल है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, NIA ने बिहार के मोतिहारी से पकड़ा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर...

Breaking Newsराष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू और अन्य तीन राज्यों में किए गए हमलों...