Home अपराध शराब पिलाकर संजीत का किया था अपहरण, किडनैपर बोले- नहीं उठाया था फिरौती का बैग
अपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

शराब पिलाकर संजीत का किया था अपहरण, किडनैपर बोले- नहीं उठाया था फिरौती का बैग

Share
Share

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले के बर्रा अपहरण कांड में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. कानपुर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र यादव था. सभी अभियुक्त लैब टैक्नीशियन संजीत के दोस्त थे. 27 जून की सुबह उसकी हत्या कर दी थी. 29 जून को फिरौती की मांग की थी.

फिरौती के पैसों को लेकर बड़ा खुलासा

वहीं, किडनैपर ने फिरौती के पैसों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि उन्होंने फिरौती के 30 लाख रुपये की रकम का बैग उठाया ही नहीं था. अपहरणकर्ताओं ने बताया कि हम लोग पुलिस के डर से अपने अड्डे पर चले गए थे. हमने बैग उठाया ही नहीं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किडनैपर फिरौती वाले बैग को लेकर नहीं गए, तो फिर वो बैग कहां है?

संजीत को शराब पिलाई, फिर किया अपहरण

अपहरणकर्ताओं ने ये भी बताया कि हमने पहले संजीत को शराब पिलाई. शराब में दवा मिला दी थी, जिससे वो बेहोश हो गया. फिर हमने रतन लाल नगर में उसे एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया था. उन्होंने बताया कि संजीत कहता था कि उसके पास बहुत पैसे हैं. वहीं, पुलिस अब पैसों के लेनदेन मामले पर भी जांच कर रही है.

See also  झारखंड पुलिस ने भड़ल में छह ऊंट तस्करों के घर चस्पा किया कुर्की नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...