Home Breaking News मिजोरम में आया भूकंप का झटका, 3.8 रही तीव्रता
Breaking Newsमिजोरमराज्‍य

मिजोरम में आया भूकंप का झटका, 3.8 रही तीव्रता

Share
Share

आइजोल, मिजोरम में एक फिर से भूकंप के झटके आज सुबह महसूस किए गए हैं। चंपई जिले में आज सुबह11.16 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी जानकारी दी।

लोगों में बनी दहशत

बता दें कि यहां पर पहली बार भूंकप नहीं आया है। पिछले एक महीने के अंदर यहां पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ऐसे में म्यांमार की सीमा से सटे मिजोरम के चंपई जिले में लोग घर से बाहर टेंट में रात गुजार रहे हैं। लोगों में भूकंप को लेकर काफी दहशत बनी हुई है।

22 बार आ चुका है भूंकप

गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कई बार भूंकप आ चुके हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार अधिकारियों ने जानकारी दी कि 18 जून से अब तक चार जिलों – चंपई, सिटुआल, सियाहा और सेरशिप में कम से कम 22 बार भूकंप आए हैं। इनकी तीव्रता 4.2 से 5.5 के बीच रही।

चंपई में अकेले 20 बार आया भूंकप

इस दौरान चंपई में सबसे ज्यादा  20 बार भूकंप आए हैं। चंपई जिला उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि लोगों द्वारा कई गांवों में अस्थायी टेंट लगाए गए हैं और जिला प्रशासन ने उन्हें तिरपाल, पानी के बैरल, सोलर लैंप और प्राथमिक चिकित्सा किट प्रदान किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बूढ़े लोगों के लिए बिस्कुट और  भोजन की भी व्यवस्था की गई है।

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की तीन टीमें गई

See also  उत्तर प्रदेश का विपक्ष फंसा भविष्य के भंवर में

बता दें कि सोमवार को सरकार ने लोगों की सहायता के लिए भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में डॉक्टरों की तीन टीमें भेजी। इसमें मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक और चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं। डॉक्टरों टीम इस समय चंपई जिले के प्रभावित गांवों का दौरा कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...