Home Breaking News एसडीएम राजीव उपाध्याय को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

एसडीएम राजीव उपाध्याय को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी

Share
Share

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सरकार के आदेश पर अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वाले बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे कुर्की एवं तोड़-फोड़ की कार्यवाही का नेतृत्व करने वाले सहायक अभिलेख अधिकारी एवं एसडीएम राजीव उपाध्याय को बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है. डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया, ‘मैं उस समय आफिसर्स कालोनी के अपने घर में था कि तभी (शुक्रवार) रात करीब 9 बजकर 20 पर एक सफेद रंग की एसयूवी मेरे आवास के बाहर आकर रुकी. उसमें पांच-छह आदमी हथियार के साथ बैठे हुए थे.

उन्होंने वहां पहरा दे रहे होमगार्ड के जवान से कहा कि ‘उसका (उपाध्याय का) समय पूरा हो गया है. वह कहीं भी दुकानें तुड़वाने और ग्राम समाज की जमीन खाली करवाने पहुंच जाता है। उसे यह बहुत भारी पड़ने वाला है. हम उसे जल्द निपटा देंगे.’

धमकी देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. एसडीएम ने इस मामले की जानकारी तत्काल जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी.  जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से एक गनर नियुक्त करने के आदेश दिए. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  कानपुर पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद सरकार द्वारा बदमाशों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

See also  Elon Musk ने टाली Twitter Blue Subscription की रीलॉन्चिंग, अब दो रंगों में मिलेगा वेरिफाइड टिक!
Share

Latest Posts

Related Articles