Home Breaking News खनन माफिया डीएम व एडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर छुडवाता पकडा गया रेत से भरे वाहन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

खनन माफिया डीएम व एडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर छुडवाता पकडा गया रेत से भरे वाहन

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की खबर:-

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में रेत खनन का अवैध कारोबार करने वाले खनन माफियाओं ने गिट्टी से भरा ट्रक पकड़े जाने पर एडीएम न्यायिक व खनन प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर करके उन वाहनो को छुडवाता था। जिनमें गंगा नदी से अवैद्य रूप से बालू भरा होता था। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि तीन दिन पहले खनन अधिकारी ने रेत से भरे वाहन कोतवाली देहात की नई मंडी चैकी क्षेत्र से पकडे थे। आरोप है कि खनन माफिया पुलिस वालों को डरा धमकाकर एडीएम के आदेश दिखाकर पहले भी कई बार छुडवा चुका है। पुलिस ने शक होने पर अरेस्ट कर जेल भेजा है।

खनन अधिकारी डाॅक्टर दीपक ने बताया कि गंगा नदी से बिना किसी अनुमति के बालू रेत का खनन किया जा रहा है। रेत के भरे वाहन रात के समय नई मंडी के रास्ते ने जाते है। बताया कि तीन दिन पहले उन्होने नई मंडी चैकी क्षेत्र से रेत के भरे वाहन को पकडकर चैकी पुलिस के सुपूर्द कर दिया। खनन अधिकारी दीपक वाहन की जांच पडताल में लग गए। पकडे गए वाहन को छुडाने के लिए अवनीश चैधरी नाम का शख्स पुलिस चैकी पहुंचा। आरोप है कि उसने पुलिस को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कार्यालय के लेटर पेड दिखाया। जिस पर एडीएम न्यायिक व खनन प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर थे। पुलिस कर्मियों ने खनन अधिकारी को सूचना दे दी। मौके पर पहंचकर जांच पडताल की तो सब कुछ फर्जी पाया गया। बताया गया कि पकडा गए युवक ने कुछ दिन पहले ककोड व सलेमपुर थाने की पुलिस को हडकाकर लेटर पेड दिखाकर वाहन छुडवा लिए थे।

See also  बंद पॉलिसी चालू करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, देखिये कितने लोग गिरफ्त में

खनन अधिकारी डाॅक्टर दीपक ने बताया कि अवनीश चैधरी खनन माफिया हैं। डीएम के लेटर पेड पर फर्जी तरीके से एडीएम न्यायिक के हस्ताक्षर करके रेत से भरे वाहन को छुडवा लेता था। पता चलने पर हम पुलिस पर शक करते थे। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...