Home Breaking News प्रशासन तैयार कोरोना से निपटने के लिए, लगेगा जुर्माना नियमों को तोड़ने पर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रशासन तैयार कोरोना से निपटने के लिए, लगेगा जुर्माना नियमों को तोड़ने पर

Share
Share

लखनऊ: लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर ज़िला प्रशासन ने जमकर जुर्माना ठोका और बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन करने वाले 412 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई जिसमें 1, 45, 000 का जुर्माना भी वसूला गया। प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से 80 टीमों का गठन थाने के अनुसार किया है, जो लखनऊ में मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का कार्य करती हैं।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, ‘कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है सोमवार को 412 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई जिन से 1, 45000 का जुर्माना भी वसूला गया। इसके साथ-साथ कोविड-19 हेल्प डेस्क भी बनाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसमें थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर आदि रखना अनिवार्य किया गया है। अगर ऐसा न पाया गया तो महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही भी आगे की जाएगी।’

जिला प्रशासन ने अभी तक कुल 5579 व्यक्तियों पर कोविड-19 पर का उल्लंघन करने में कार्यवाही की है और उनसे 21 लाख से ज़्यादा का जुर्माना भी वसूला गया है।

त्रवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (1) के क्षेत्र में 52 लोगों पर 8400 रुपए का जुर्माना।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (2) के क्षेत्र में 48 लोगों पर 12 हज़ार रुपए का जुर्माना।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (3) के क्षेत्र में 67 लोगों पर 6700 रुपए का जुर्माना।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (4) के क्षेत्र में 84 लोगों पर 42 हज़ार रुपए का जुर्माना।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (5) के क्षेत्र में 77 लोगों पर 38, 500 रुपए का जुर्माना।

See also  Aaj ka Panchang 23 August 2023: आज मनाई जाएगी तुलसीदास जयंती, दैनिक पंचांग से जानिए शुभ मुहूर्त

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (6) के क्षेत्र में 65 लोगों पर 30 हज़ार रुपए का जुर्माना।

-अपर नगर मजिस्ट्रेट (7) के क्षेत्र में 19 लोगों पर 9500 रुपए का जुर्माना।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...