Home Breaking News सिब्बल का राज्यपाल पर तंज, कहा- शपथ संविधान की ली या फिर BJP के हितों को बचाने की?
Breaking Newsराजनीतिराजस्थानराज्‍यराष्ट्रीय

सिब्बल का राज्यपाल पर तंज, कहा- शपथ संविधान की ली या फिर BJP के हितों को बचाने की?

Share
Share

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र पर सवाल उठाए हैं. कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि क्या कलराज मिश्र ने संविधान की शपथ ली है या फिर भारतीय जनता पार्टी के हितों की शपथ ली है. गौरतलब है कि विधानसभा सत्र ना बुलाने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार राज्यपाल पर सवाल खड़े कर रही है.

कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि क्या राजस्थान की हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के द्वारा तय नियमों का पालन नहीं करेगी? क्या कोई दूसरा कानून है जिसका पालन हो रहा है?

आपको बता दें कि कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं ने राज्यपाल कलराज मिश्र को चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी लिखने वाले कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, अश्विनी कुमार देश के कानून मंत्री भी रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जाता है तो फिर राज्य में संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है. गौरतलब है कि कपिल सिब्बल ने अदालत में राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से पक्ष भी रखा था.

दरअसल, कांग्रेस सरकार की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने के लिए कहा गया है. हालांकि, राज्यपाल ने कोरोना वायरस संकट, साथ ही चिट्ठी में स्पष्टता ना होने की बात कही है. इसके अलावा अब विधानसभा सत्र बुलाने के लिए 21 दिनों के नोटिस की बात सामने आई है. यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से लगातार कलराज मिश्र को निशाने पर लिया जा रहा है.

कांग्रेस की सोच है कि वो जल्द से जल्द विधानसभा में बहुमत साबित कर दे या किसी बहाने सत्र बुलाने कर सचिन पायलट गुट को अयोग्य करार करवाए. ऐसे में कांग्रेस इस ओर जुटी हुई है, हालांकि अभी तक उसे इस मामले में सफलता नहीं मिली है.

See also  VietJet विमान की इमरजेंसी लैंडिंग: 214 लोग थे सवार

सत्र बुलाने के लिए कांग्रेस विधायकों ने राजभवन में धरना भी दिया था, इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले कांग्रेस की ओर से राजभवन के घेराव की धमकी दी गई थी, लेकिन उससे पैदा होने वाले संवैधानिक संकट के डर से कांग्रेस ने इस फैसले को वापस लिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...