नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे कोतवाली नगर शयोगेन्द्र सिंह क्षेत्र मे देख-रेख शान्ति व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रहे थे,तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 27 जुलाई को नीलकण्ड रेजीडेंसी स्थित आॅफिस में चोरी करने वाले दोनों अभियुक्त चोरी के सामान को बेचने के उद्देश्य से मोटर साईकिल पर सवार होकर चांदपुर की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर अंकित चैहान ने दोनों अभियुक्तों को पुलिस टीम के साथ जागर घेराबंदी कर चांदपुर फाटक के पास से मोटर साईकिल एवं चोरी किए गये सामान एलईडी, यूपीएस, सीपीयू, पंखा आदि सहित गिरफ्तार कर लिय।
दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।