अयोध्या । अयोध्या विवाद एक राजनीतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक-धार्मिक विवाद है! इस विवाद का मुद्दा राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की स्थिति को लेकर है।हिंदुओ का मानना है कि राम का जन्म आयोध्या मैं हुआ था ओर उनके जन्मस्थान पे एक विशाल मंदिर विराजमान हैं ! लेकिन बाबर के राज मैं मुग़लों ने वह मस्जिद बना दी ! आज का विवाद इस विषय पे है की अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आदित्य कृष्णा गिरी जी का कहना हैं एक मुस्लिम वक्ति जिनका नाम मोहम्मद फ़ैज़ खान है जो राष्ट्रीय स्वयमसेवक संघ का अपने आप को सदस्य बताता हैं वह रायपुर का रहने वाला हैं ओर वह वहाँ से मिट्टी लेके अधोध्या मंदिर के लिए निकला हैं ओर उसका कहना हैं वह नीव मैं मिट्टी डालेगा ! अब इसके अंदर बहुत सारे संगठन हैं जैसे विश्व हिंदू परिषद हैं,राष्ट्रीय सव्यमसेवक संघ,ओर वैसे ही यह सज्जन है जो अपने आप को हिंदू संगठन का बताता हैं लेकिन मुस्लिम धर्म मैं अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं तो उसे सपुर्द ख़ाक करा जाता हैं जो हिंदू धर्म मैं अच्छा शगुन माना नहीं जाता हैं ओर यही चीज़ मोहम्मद फ़ैज़ खान चाह रहा हैं!लेकिन हिंदू संगठन के व्यक्ति कह रहे हैं की अगर आप राम भक्त है तो आप ऐसे ही आइए लेकिन आप मिट्टी ना लाइए! अब रही बात राष्ट्रीय सवयमसेवक संघ ओर विश्व हिंदू परिषद की अगर वो इसे परोसाहित कर रहे हैं तो जनता को समझ लेना चाहिए की आने वाले भविष्य मैं यह चर्चा होगी कि राम मंदिर की नीव किसी मुस्लिम ने रखी! जब सोच यही है लोगों की हिंदू मुस्लिम की एकता बनी रहे लेकिन कुछ कटरपंती लोग हैं जो चाहते हैं कि हिंदुस्तान मैं अमन ओर चैन ना रहे!लेकिन अब कोर्ट को ही वहा का नव निर्माण करवाना पड़ेगा ना की कोई संगठन को यह काम नहीं सोपना चाहिए!क्यूँकि इन श्रीमान का कहना हैं सीकड़ो प्रणाम मिलते हैं की अमरनाथ मैं सबसे पहले भगवान श्री किर्शन ने भगवान महादेव के दर्शन करे थे पर कहा ऐसा गया है की उसकी खोज किसी बकरी चालाने वाले ने की थी तो श्री महंत आदित्य किर्शन गिरी का कहना हैं की इस वक्ति को रोका जाए ओर कोई विशेष सुझाव निकाला जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री से भी यह मांग की है कि ऐसे लोगो को विवाद फहलाने से रोका जाए । महंत आदित्य कृष्णा गिरी जी का कहना है कि यह सब जानबूझ कर किया जा रहा है ।