रमन ठाकुर की ख़ास ख़बर
नोएडा । उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को सबसे हाईटेक पुलिस कहा जाता है लेकिन सबसे हाईटेक पुलिस कहे जाने वाली नोएडा पुलिस के पास खुद की चौकी तक नहीं है । पिछले कई वर्षों से धर्मशाला में अपनी चौकी चला रही है और यहीं पर फरियादियों की फरियाद सुनती है और धर्मशाला की हालत भी बिल्कुल जर्जर है जहां पर पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं आइए दिखाते हैं आपको उत्तर प्रदेश के नोएडा की धर्मशाला वाली चौकी ….
आप देख सकते हैं की धर्मशाला में किस तरह से चौकी बनी हुई है ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर में यह धर्मशाला दरसल करीब 50 वर्ष से भी पहले लोगों के ठहरने के लिए बनाई गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक पुलिस नोएडा पुलिस ने इसे चौकी का रूप दे दिया और इसे बना दिया फरियादियों की गुहार लगाने का स्थान। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से यहां पर लिखा हुआ है कि यह धर्मशाला है और इसकी हालत भी तस्वीरों में साफ तौर पर दिख रही है इसकी जो छत है वह बिल्कुल जर्जर है । जो यहां पर छत में जो कड़ी लगी हुई है वह बिल्कुल गल चुकी हैं और वह किसी भी वक्त गिर सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है । अगर लेंटर की बात करें तो वह भी जर्जर है और नमी की वजह से वह भी झरने की स्थिति में है । इसके अलावा बारिश में इस चौकी में रुकना दुश्वार हो जाता है क्योंकि पूरी चौकी में जगह-जगह पानी टपकता है और जलभराव हो जाता है लेकिन इस सब के बावजूद भी चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाते हैं ।
गौतम बुध नगर में कमिश्नर सिस्टम तो लागू हो गया लेकिन चौकियों के हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं । कल ही दादरी थाना क्षेत्र के कोट चौकी में एक बड़ा हादसा टला था, जिसमें चौकी का लेंटर का हिस्सा नमी की वजह से नीचे गिर गया था और वहां पर रखे हुए कुर्सी और बैड टूट कर चकनाचूर हो गए थे । गनीमत रही थी कि उसी दौरान वहां से पुलिसकर्मी उठकर बाहर चला गया था । इस तरह से बड़ा हादसा होने से टल गया था । ऐसे ही हालात अब दनकौर थाना क्षेत्र की बिलासपुर चौकी के हैं यहाँ पर कभी भी छत या लेन्टर गिर सकता है ओर बड़ा हादसा हो सकता है ।
सबसे बड़ी बात है कि अभी तक नोएडा पुलिस के पास अभी तक अपनी चौकी तक नही है धर्मशाला से पुलिस कई वर्षों से अपना काम चला रही है ।किसी अन्य व्यक्ति की होने की वजह से न तो इसे ठीक किया जा सकता है और न ही नया निर्माण हो सकता है।हालांकि अधिकारियों का कहना है वो इस बारे में आगे अवगत करा चुके है जल्द जगह ढूंढकर चौकी स्थान्तरित की जाएगी ।