बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद: नगर के शिव मंदिर रोड पर एक महिला को घर के सामने जानवर बांधने का विरोध करना भारी पड़ गया। गुस्साए पड़ोसियों ने घर मे घुसकर लाठी डंडे ओर फरसे-दराती से महिला पर हमला बोल दिया। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के पति ने चार आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
नगर के शिव मंदिर रोड निवासी आसमा पत्नी नफीस के घर के सामने पड़ोसी निजाम अपने जानवर बांधता है। आसमा से कई बार इसकी शिकायत की। लेकिन पड़ोसी निजाम हर बार अनसुना कर देता। देर शाम जानवर बांधने को आसमा ने फिर मना किया तो आरोपित आग बबूला हो गए। बाद में आरोपितों ने उसके घर मे घुसकर लाठी डंडों ओर फरसे दराती से आसमा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्चो की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुँचे। पड़ोसियों को आता देखकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घायल को पहले सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया जहां उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। चैकी प्रभारी शीलेश गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर निजाम, मेंईनु, तालिब और इमराना के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों को तलाश किया जा रहा है।