बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद: नगर के पवसरा मार्ग स्थित मोहल्ला मालियान अव्वल में बिजली चोरी पकड़ने गये एसडीओ समेत पूरी टीम के साथ महिलाओं एवं लोगों ने हाथापाई कर दी। इसी मामले में एसडीओ ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
गुरूवार शाम एसडीओ जयप्रकाश गुप्ता अपनी विद्युत विभाग टीम के साथ पवसरा मार्ग स्थित मोहल्ला मालियान अव्वल में पहुंचकर दो मकानों पर छापा माकर बिजली चोरी पकड़ ली। बिजली चोरी पकड़ने से गुस्साई महिलाओं और उनके परिजनों ने एसडीओ समेत पूरी टीम के साथ गाली गलौच कर हाथापाई कर डाली। जिसके बाद एसडीओ जयप्रकाश गुप्ता ने तीन महिलाओं समेत पांच आरोपितों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष धु्रव भूषण दूबे ने बताया कि एसडीओ द्वारा दी गई तहरीर के आधार परद मामले की जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।