Home Breaking News देश में कब तैयार होगी कोरोना की वैक्सीन बताया पीएम मोदी ने इस पर कहा…
Breaking Newsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कब तैयार होगी कोरोना की वैक्सीन बताया पीएम मोदी ने इस पर कहा…

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया। देश फिलहाल कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। पूरी दुनिया में लोग कोरोना की वैक्सीन को लेकर उम्मीद कर रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से ऐलान किया कि देश में फिलहाल कोरोना की तीन वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक फिलहाल कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं, वह तपस्या में जुटे हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने लाल किले से अपने संबोधन में कहा कि जब भी कोरोना वायरस की बात होती है तो हर किसी के जेहन में सवाल होता है कि आखिर वैक्सीन कब तक तैयार होगी। पीएम ने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिक ऋषि-मुनि की तरह है, जो फिलहाल लैब में कड़ी तपस्या कर रहे हैं।

उन्होंने आगे बताया कि आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं। जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन की बड़े पैमाने पर उत्पादन की है।प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही बताया कि देश में कोरोना की टेस्टिंग किस तरह तेज हुई है। उन्होंने बताया कि जब कोरोना शुरू हुआ था तब देश में टेस्टिंग के लिए सिर्फ एक लैब थी। आज देश में कोरोना की जांच के लिए 1,400 से ज्यादा लैब हैं ।

See also  डबल मर्डरः बेटे ने पिता और सौतली मां की निर्मम हत्या की, कैंसर के इलाज के लिए मांगे थे पैसे
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...