अंकुर अग्रवाल की ख़बर
गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम ने निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गाजियाबाद के अर्थला इलाके में आज कैलाशपति इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किए गए मकान को तोड़ दिया इलाके के जोनल अधिकारी दल बल के साथ अवैध कब्जे को तोड़ने गए थे जिस दौरान महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया
अवैध निर्माण पर आज गाजियाबाद नगर निगम ने अपना बुलडोजर चला दिया गाजियाबाद के अर्थला इलाके में कैलाशपति इंटर कॉलेज की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर अपना मकान बना लिया था जिसे तोड़ने के लिए आज निगम की टीम दल बल के साथ पहुंचे जैसे ही निगम ने अपना बुलडोजर चलाना शुरू किया तो मकान मालिक की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया जोनल प्रभारी एसके गौतम के साथ बहस करने लगी उनसे गाली-गलौज तक करने लगी हालांकि जोनल प्रभारी ने साफ तौर पर कहा कि वह इस महिला के खिलाफ f.i.r. कराएंगे और यह जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया जो कि खसरा नंबर 10,066 किस जमीन है और ना तो इस जमीन को कोई खरीद सकता है और ना ही बेच सकता है
वही इस मकान को ध्वस्त करने के दौरान मकान मालिक छोटे लाल का कहना है कि यह मकान उन्होंने कॉलेज में रहते हुए नौकरी करते हुए आलोक नाम के साहब से खरीदा था जिस की रजिस्ट्री तो नहीं है लेकिन उसकी नोटरी कागज उनके पास मौजूद है और और छोटे लाल ने आरोप लगाया कि जोनल प्रभारी ने उनसे रिश्वत में पैसे मांगे थे जिसे ना देने के बाद उन्होंने निगम से यह कार्यवाही करवाई
बहराल निगम ने दल बल के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है और साथ ही जोनल प्रभारी का कहना है कि वह महिला पर f.i.r. कर आएंगे जिससे एक बात तो साफ है कि लोग निगम की जमीन पर कब्जा कर लेते हैं लेकिन देर सवेर निगम बुलडोजर चलाकर अपनी कार्रवाई कर जमीन का कब्जा भी छुड़ा लेता है ।।