बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात चल रही चेकिंग के दौरान गांजा की तस्करी करने वाले दो युवकों को 2 कुंटल 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत 35 लाख रुपये लगभग बताई गई है। दोनों तस्कर आदतन अपराधी हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों तस्करों की घेराबंदी कर दोनों तस्करों को दबोच लिया।
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है देर रात एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के आदेश अनुसार कोतवाली देहात प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी अपने पुलिस बल के साथ बलिपुरा नहर रोड पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी कोतवाली देहात प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी को मुखबिर द्वारा सूचना मिलती है कि कैंटर में कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं, इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी हर वाहन की चेकिंग शक्ति से करने लगे, इतने में ही अलीगढ़ की तरफ से आ रहे कैंटर को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा दिया गया पुलिस को सामने देखा तो दोनों तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जब पुलिस द्वारा कैंटर को चेक किया गया तो कैंटर में झाड़ू लदी हुई थी, उन्ही झाडूओ के बीच में छुपा कर 2 कुंटल 40 किलो गांजा ले जा रहे थे,पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोतवाली देहात प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी ने मुखबिर की सूचना पर कैंटर में छुपा कर ला रहे 2 कुंटल 40 किलो मादक पदार्थ के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, यह दोनों तस्कर बड़े शातिर किस्म के अपराधी हैं यह लोग झाड़ूओ के बीच में रखकर उड़ीसा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर से मादक पदार्थ लेकर आया करते थे और वहां से लाने के बाद अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्र में उसकी खपत किया करते थे, इन लोगों के साथ कुछ और भी लोग मिले हुए हैं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ।