ग़ाज़ियाबाद। अंकुर अग्रवाल । देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व आज मनाया जा रहा है जिसके साथ ही भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना भी की जा रही है इसी के चलते हैं गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में महंत नारायण गिरी और समाजसेवी धर्मपाल गर्ग ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और उसके साथ ही मंदिर में गणेश चतुर्थी के लिए विशेष ध्यान भी रखा गया । आपको बता दें कोरोना की वजह से पूरे देश भर में सभी धार्मिक स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और भीड़ कम रखने की कवायद जोरों पर है जिसके चलते इस बार गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में भी भगवान गणेश की एक छोटी सी मूर्ति की स्थापना की गई और विधि विधान तरीके से पूजा की गई । जबकि कोरोना काल से पहले साल को देखते हुए इस बार गणेश महोत्सव को बहुत छोटा किया गया जबकि गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर में हर साल 3100 या गिर फिर 5100 किलो लड्डू के भोग के लिए जाना जाता रहा है और बड़े भव्य तरीके से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता रहा है लेकिन कोरोना काल में जहां एक तरफ पहले भी मंदिर को लंबे अरसे तक बंद रखा गया था उसके बाद अब गणेश चतुर्थी पर भी महंत नारायण गिरी ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना काल से बचने के लिए एक छोटी सी मूर्ति की स्थापना की और सभी भक्तों से मंदिर में भी दूरी बनाए रखकर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने की बात कही है ।