बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर की देहात पुलिस की उस वक्त बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जब बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे।
मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फ़ायरींग हुई जिसमें पुलिस की एक गोली मुकेश उर्फ मुक्की नाम के 25 हज़ार के इनामी बदमाश को लग गई, जबकि मुकेश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस की माने तो घायल बदमाश पर लगभग आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घायल इनामी से एक तमंचा, दो ज़िन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और पुलिस लिखी एक अपाचे बाइक बरामद की है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से देर रात सूचना मिली थी कि बाइक सवार बदमाश बुलंदशहर सांसद भोला सिंह के घर के आस-पास में हैं, और बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं। पुलिस ने जब आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जवबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फ़ायरींग की गई, जिसमें इनामी मुकेश उर्फ मुक्की घायल हो गया।
फिलहाल घायल इनामी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी की पुलिस अब भी तलाश कर रही है।