मैनचेस्टर| पॉल पोग्बा के नए करार को लेकर चर्चा जल्द की जाएगी और फ्रांस के विश्व कप विजेता खिलाड़ी को मैनचेस्टर युनाइटेड इस गर्मियों में नहीं बेचेगी। यह कहना है पोग्बा के एजेंट का। बीबीसी ने पोग्बा के एजेंट मिनो राइओला के हवाले से लिखा है, “युनाइटेड इस ग्रीष्मकाल में कोई भी बोली स्वीकार नहीं करेगी। हम जल्द ही नए करार के बारे में बात करने जा रहे हैं। इसे लेकर कोई चिंता नहीं है।”
राइओला ने स्काई स्पोर्टस से कहा, “वह मैनचेस्टर के अहम खिलाड़ी हैं। उनके पास अहम प्रोजेक्ट हैं और वह 100 फीसदी उसमें शामिल हैं।”