Home Breaking News सीएम योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख, कहा –
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीएम योगी ने पत्रकार की हत्या पर जताया दुख, कहा –

Share
Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में मारे गए पत्रकार रतन सिंह के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्मयंत्री ने उनके परिवार के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

आपको बता दें कि बलिया के फेफना में निजी चैनल के पत्रकार की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना फेफना थाना से करीब 500 मीटर की दूरी पर घटी थी। 40 वर्षीय रतन सिंह ने हमलावरों से बचने के लिए भागने की कोशिश की थी लेकिन दौड़ाकर उन्हें गोली मार दी गई थी। बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले रतन का उनके पट्टीदारों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तब उन्होंने जान से मार देने की धमकी भी दी थी। हालांकि परिवार वालों की ओर से अबतक कोई तहरीर नहीं दी गयी।

एसओ की गिरफ्तारी पर अड़े पिता, बोले- नहीं उठने दूंगा बेटे की अर्थी

बलिया में टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की हत्या के मामले में पिता ने फेफना के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्रकार का शव घर पहुंचते ही वहां चीख-पुकार मच गई। हर ओर रोने की आवाजें आने लगी। इसी बीच पिता विनोद सिंह ने एसओ शशिमौलि पांडेय गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा जब तक उसको पकड़ा नहीं जाता वे बेटे की अर्थी उठने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के लिए सीधे फेफना एसओ जिम्मेदार हैं। रतन सिंह के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की साजिश में तत्कालीन फेफना थानाध्यक्ष शशिमौलि पांडेय की भूमिका संदिग्ध रही है।

See also  कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में एकमात्र जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का खत हो रहा वायरल, जानें क्या लिखा है?
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...