बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: बीबीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास गुरुवार की देर शाम बाइक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस ने बताया कि कार सवार संदीप पुत्र ब्रह्मपाल और प्रवीण पुत्र वेद प्रकाश निवासी गांव असावर थाना गुलावठी के रहने वाले हैं, बाइक सवार जाहिद पुत्र जमशेद और मकसूद पुत्र शराफत अली बीबीनगर थाना क्षेत्र के गंगावली गांव के रहने वाले हैं, जब वे सैदपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार काफी दूर जाकर गिरे कार अनियंत्रित हो गई, और सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई, कार में सवार दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई, राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला पुलिस ने चारों मृतक लोगों के घर घटना की सूचना दे दी है,पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है।