मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत उन्हें ‘सुनिये’ कहकर बुलाया करती हैं। दरअसल, शनिवार को मीरा ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग नाम से एक इंटरैक्टिव सेशन रखा, जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे।
एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह शाहिद को किस नाम से बुलाती हैं? जिसके जवाब में मीरा ने लिखा, “सुनिये।”
इस दौरान मीरा ने कई और खुलासे भी किए, जिनमें से एक में उन्होंने बताया कि ध्यान रखने के मामले में शाहिद से अव्वल हैं।
मीरा और शाहिद ने साल 2015 में शादी की थी। उनकी एक चार साल की बेटी मीशा और एक साल का एक बेटा जैन है।
अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए मीरा ने साझा किया कि उनका बेटा भले ही काफी शरारती है, लेकिन बेटी शांत स्वभाव की है।
एक ने उनसे पूछा कि क्या भविष्य में उनके और बच्चों की योजना है? इसके जवाब में मीरा ने कहा, “हम दो हमारे दो।”