गौतम बुद्ध नगर: नोएडा के मामूरा गाँव अवेध तरीके से टावर लगाने का जबरदस्त विरोध हो रहा है गाँव वाले का कहना है कि उन्होंने सब जगह शिकयत कर लिया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है डीएम ऑफिस के चक्कर लगा लगा के थक गए गाँव वालों का कहना है कि हम सभी ग्राम वासियों ने टावर के लगाए जाने की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय और वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल पंचम सेक्टर 20 नोएडा व मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण सेक्टर 6 नोएडा व अपने क्षेत्र अंतर्गत थाना फेस 3 नोएडा आदि अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर टॉवर को रुकवाने के लिए प्रार्थना की लेकिन हमारी समस्या का निवारण अभी तक भी नहीं हो पा रहा है केवल अधिकारी आश्वासन देकर हमें ही भगा देते हैं तथा एक दूसरे पर टालमटोल कर देते हैं।टावर का काम बहुत ही तीव्र गति से किया जा रहा है अगर हम थाने पर भी फोन करते हैं तो पुलिस आ जाती है काम रुक जाता है पुलिस चली जाती है काम चालू हो जाता है दिन और रात में भी दोनों समय काम चलता रहता है। हमारी समस्या बहुत बड़ी समस्या है अगर इस टावर को नहीं रुकवाया गया तो इससे होने वाली बीमारियां जैसे कि कैंसर हार्ट पेशेंट व महिला के पेट में बच्चा को नुकसान व जिस मकान पर टावर लगाया जा रहा है वह मकान चार मंजिला है तथा गांव में मकान बनाने पर कोई भी नींव रखते समय वह उसको बनाते समय इतनी मजबूत नहीं बनाता जिससे कि वह टावर का वजन झेल सके। अगर किसी दिन टावर मकान से गिर जाता है तो उस हादसे से होने वाले नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा हम सभी गांव वासी गांव में रह कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं इस टावर को रुकवाने की कृपा करें अगर यह टावर नहीं रुकता है तो हम सभी गांवासी इसका पूर्ण विरोध करते हुए हम स्वयं रुक जाएंगे इससे होने वाले सभी नुकसान हो का जिम्मेदार केवल शासन-प्रशासन ही रहेगा क्योंकि हम थक चुके हैं अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाकर।