Home Breaking News जिलाअधिकारी द्वारा जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

जिलाअधिकारी द्वारा जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण।

Share
Share

पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में स्थित अस्पताल, कैदियों के बैरक, किशोर बैरक, भोजनालय व कोरोना प्रोटोकाल के अनुपालन के सम्बन्ध में जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डाॅक्टर को कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाआों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा अस्पताल में नियमित सेनेटाइजिंग कराना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैरक एक ए व किशोर बैरक का निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत की गई और कैदियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को नियमित समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक का निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। इसके साथ ही साथ जेल अधीक्षक को निर्देशित गया कि बन्दियों को आपस में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये और नियमित मास्क का प्रयोग व बार बार हाथों की साफ-सफाई करते रहने की सलाह दी जाये एवं किसी बन्दी को जुकाम, बुखार की समस्या आती है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाये। निरीक्षण के जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि जो कैदी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैैं उसकी सूची तैयार कराई जाये तथा सरकार संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अन्तर्गत नियमानुसार प्रशिक्षण प्रदान कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके साथ ही साथ कैदियों को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश, जेल अधीक्षक अनूप सिंह, जेलर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  केजरीवाल हुए खुश मेट्रो शुरू करने के फैसले पर...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...