नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। औरंगाबाद पुलिस ने बिजली के खंभों से तार चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि चार चोर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एक छोटा हाथी, दो मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में चोरी किया गया हुआ तार, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
औरंगाबाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि मंगलवार देर रात मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव ईलना के जंगलों से दिनांक 26/27.08.2020 की रात में विद्युत तार चोरी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। उस गिरोह के कुछ सदस्य जिनौरा पुलिया से होकर चोरी का तार बेचने के उद्देश्य से जाने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक औरंगाबाद सुभाष सिंह पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल मुखबिर द्वारा बताये गये जिनौरा पुलिया पर पहुँचकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद नहर की पुलिया के पास पटरी से एक वाहन आता दिखाई दिया जिसके पीछे दो बाइक भी आ रही थी, जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । तो अभियुक्त गाड़ी व मोटर साइकिलों से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मौके से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के अन्य 4 साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से विद्युत तार चोरी करने की घटना में प्रयुक्त 1 छोटा हाथी, 2 मोटर साइकिल, चोरी किया गया भारी मात्रा में विद्युत तार व अवैध असलाह मय कारतूस बरामद किया गया। और तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि औरंगाबाद क्षेत्र के ईलना गांव मे बिजली के 16 खंभों से 23 सौ मीटर तार चोरी किया गया था, तभी से औरंगाबाद पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी, मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग चोरी किया गया हुआ तार बाहर बेचने जा रहे हैं तभी पुलिस द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी के चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए हैं जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।