अंकुर अग्रवाल की ख़बर
गाजियाबाद के मोरटा इलाके में कल देर शाम एक महिला और 3 बच्चों ने जहर खा लिया आरोप है कि महिला ने अपनी सास से परेशान होकर जहर खा और उसकी मृत्यु हो गई । दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी है जिन्हें गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि महिला के पति की मृत्यु करीब 5 साल पहले हो चुकी है जिसके बाद से लगातार उसकी सास और देवर उसे परेशान कर रहे थे जिससे परेशान होकर कल महिला ने जहर खा लिया और अपनी तीन बच्चियों को भी जहर दे दिया जिसके बाद महिला की मौत हो गई और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी सास ने उन्हें खाने में और चाय में जहर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई । मृतक महिला के पुत्र का कहना है की पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही और उन्होंने पहले भी इस बात को लेकर शिकायत की थी कि उनकी दादी उन्हें परेशान करती हो बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है हालांकि पुलिस ने महिला की सास को हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है