नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर: ज़िलाधिकारी ने गोशाला के टीम शेड के जाँच अधिशासी अभियंता पीडबल्यूडी खुर्जा को दी, विकास खण्ड अरनियां के अन्तर्गत गांव हीरापुर (पलड़ा झाल) में ग्राम पंचायत द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला,
आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए गौवंशों के लिए गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय गौशाला में 75 गौवंश संरक्षित पाये गये। जिलाधिकारी ने गौवंशों के संबंध में बनाये गए रजिस्टर का अवलोकन करते हुए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि नए गौवंशों के आने के संबंध में तथा उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में भी रजिस्टर में पृथक काॅलम बनाकर अंकन किया जाये। उन्होंने कहा कि बीमारी से मृत्यु होने पर गौवंश का ईयर टैग उनके साथ ही डिस्पोज किया जाये। साथ ही गौशाला में नए गौवंशों की ईयर टैगिंग भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने गौवंशों के लिए भूसा, पीने का पानी आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी हासिल की।
गौशाला में वर्ष 2019 में बनाये गये टिन शैड की स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 खुर्जा को निर्देशित करते हुए कहा कि टिन शैड के स्टीमेट एवं बिल का अवलोकन कर कार्य की जांच कर 02 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही गौशाला मे गौवंशों के सापेक्ष टिन शैड का निर्माण कराये अतिशीघ्र कराये जाने के निर्देश बीडीओ को दिये। उन्हांने बीडीओ को निर्देशित किया कि उपलब्ध धनराशि के आधार पर गौशाला परिसर में इन्टरलाॅकिंग/खडंजा का कार्य कराया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खुर्जा लवी त्रिपाठी, सीओ सुरेश कुमार, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बीडीओ अरनियां, पशु चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।