Home Breaking News इंसाफ की गुहार….
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंसाफ की गुहार….

Share
Share

कानपुर: कानपुर में नबालिक बच्ची से पुलिस की बेशर्म बदजुबानी ,गुंडे ने घर में घुसकर किया रेप का प्रयाश दारु से नहलाया ,एफआईआर की जगह दरोगा बोला जब एप्लिकेशन लाती है इनके साथ रेप ही होता है एसपी ने शुरू कराई जांच थानेदार बोला था चल मेरे साथ जीप में बैठ तुझे पूरा कानपुर घुमाऊंगा देखे तेरी मर्जी के खिलाफ कौन रेप करता है

कानपुर पुलिस लगता है महिलाओ बच्चियों के साथ अपराधों में खुद ही अपराधियों की हमसफ़र हो चुकी है तभी तो वह थाने में बच्चियों से ऐसी असभ्यता की बाते करती है जिसे सुनकर ही शर्म आ जाए कानपुर में एक गुण्डे से अपनी इज्जत बचाती घूम रही एक नबालिक बच्ची 50 दिन से थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक के चक्कर लगा रही है गुंडा दो बार घर में घुसकर बच्ची से रेप के प्रयास कर चुका है उसको सरेआम दारु से नहला कर बाल घसीटते हुए मारता है आरोपी के डर से घरवालों ने उसकी पढ़ाई तक छुड़वा दी लेकिन चौकी इंचार्ज उससे कहता है ये जब एप्लिकेशन लाती है इनके साथ रेप ही होता है सबसे शर्मनाक रवैया तो थानेदार दिखाता है जो गुस्से में धमकी देता है तू कितनी सुन्दर है चल बैठ मेरी जीप में तुझे पूरा कानपुर घुमाता हु देखता हु तेरी मर्जी के बगैर कौन तुझे छेड़ता है लड़की की इन शिकायतों पर अब एसपी ने खुद जांच के आदेश दिए है

कानपुर एसएसपी के आफिस में अपने लंगड़े नाना और नानी के साथ आती पंद्रह वर्षीय नबालिक ये कानपुर पुलिस की वो बेशर्म हकीकत है जिसे सुनकर ही शर्म आ जाए इस बच्ची के साथ 15 जुलाई को काकादेव इलाके दबंग गुण्डे शनि ने घर में घुसकर रेप करने की कोशिस की उसके कपडे फाड़कर दारु से नहला तक दिया उसके शोर मचाने पर बाल घसीटकर मारा भी लेकिन पुलिस ने न उसकी एफआईआर लिखी न गुड्डे को पकड़ा उल्टा सिर्फ मारपीट कि हल्की धाराओं में केस दर्ज करके मामला ठंडा कर दिया और हैरानी देखिये लड़की जब शिकायत करने एसएसपी के यहाँ पहुंची तो थानेदार से लेकर चौकी इंचार्ज तक भड़क गए नानी का आरोप है जब हम थानेदार कौशल के पास गए थे तो वह गुस्साते हुए बोला थे तुम इतनी सुन्दर हो की तुम्हे लड़के छेड़ते है बैठो मेरी जीप में टुनको पूरा कानपुर घूमता हु देखे बगैर तुम्हारी मर्जी के तुम्हे कौन छेड़ता है जबकि चौकी इंचार्ज रवि शंकर तो कहता है तुम जब भी एप्लिकेशन लाती हो रेप ही होता है ये लड़की की परिचित ने रिकार्ड भी कर लिया है

See also  भाजपा में शामिल होने के बाद जतिन ने कहा- प्रधानमंत्री के कार्यों को देखकर पार्टी में हुआ शामिल

मैंने उन लोगो के चक्कर में पढ़ाई छोड़ दी शनि कहता है कही भी जाओ तुमको छोडूंगा नहीं जब चौकी जाओ तो दरोगा कहता है की रेप हुआ तो नहीं तुम्हारे साथ तो क्यों बार बार आ रही हो वही थाना प्रभारी कहते है कि आओ मेरे साथ बैठो देखे कौन तुमको तुम्हारी मर्जी के बिना छेड़ता है। एसपी साहब ने कहा जाओ देखते है

मेरे कोई नहीं है मेरी बच्ची को मोहल्ले का गुण्डा शनि छेड़ता है मैंने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी तो वह घर में घुस आया बच्ची के कपडे फाड़कर रेप करने की कोशिस की उसको दारु से नहलाया हम जब थाने गए तो कौशल दीक्षित इंचार्ज कहते थे तुम इतनी सुन्दर हो लड़के छेड़ते है बैठो मेरी जीप में तुमको कानपुर घूमता हु देखे तुम्हारी मर्जी के बगैर कौन छेड़ता है चौकी इंचार्ज कहता है रेप हुआ तो नहीं

ये लड़की काकादेव के अम्बेडकर नगर इलाके में अपनी नानी के साथ रहती है लड़की के माँ बाप बचपन में अलग अलग हो गए थे तब से नानी ने ही एक छोटी सी दूकान के सहारे पाला है लड़की की सुंदरता के चलते मोहल्ले का दबंग शनि कई बार छेड़खानी कर चुका है रेप तक करने की कोशिस की अब पुलिस का खेल देखिये लड़की को धमका कर रेप प्रयास की जगह केवल मारपीट की एफआईआर करके मामले को ठंडा कर दिया पुलिस की इस ढिलाई से शनि अब फिर से लड़की के घर पर आकर नाना नानी को मारता है घर पर ही रेप की सरेआम धमकी दे जाता है परिजनों का कहना है हम सभी अधिकारियों को शिकायत करते है लेकिन कोई नहीं सुनता चौकी इंचार्ज की बदजुबानी लड़की की रिश्तेदार ने फोन में रिकार्ड भी कर लिया जिसमे लड़की पूरी घटना बताकर कार्यवाही की मांग कर रही है और चौकी इंचार्ज कह रहा है ये जब एप्लिकेशन देती है रेप की शिकायत करती है इस मामले पर एसपी वेस्ट अनिल कुमार का कहना है की एक बच्ची ने शिकायत की है मैंने एक महिला चौकी इंचार्ज और थानेदार को लड़की की शिकायत पर कार्यवाही का आदेश दिया है पुलिस कर्मियों की अभ्रदता वाली बातो की जांच करके कार्यवाही की जायेगी लड़की की एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है

See also  गूगल मैप की मदद लेना पड़ा भारी, खेतों के बीच फंसी कार, मदद के बहाने कार-मोबाइल लूट ले गए बदमाश

वही इस पूरे मामले में समाज सेविका आशा दुआ का कहना है कि जिनके ऊपर अपराधियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी है वही ऐसा बर्ताव कर रहे है पुलिस के ऊपर से अब भरोसा उठ गया है।

एक बच्ची ने शिकायत की है मैंने एक महिला चौकी इंचार्ज और थानेदार को लड़की की शिकायत पर कार्यवाही का आदेश दिया है पुलिस कर्मियों की अभ्रदता वाली बातो की जांच करके कार्यवाही की जायेगी

पुलिस को जनता का रहनुमा माना जाता है लेकिन थाने चौकी स्तर पर आज भी महिलाओ और बच्चियों के साथ पुलिस कितना घिनौना बर्ताव करती है ये घटना उसकी हकीकत है ये घटनाएं अक्सर सामने आ रही है इन पर लगाम जभी लगेगी जब आरोपियों के साथ गलत व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाए देखना होगा की कानपुर पुलिस द्वारा दबंग लड़को पर क्या कार्यवाही की जाती है और पीड़िता को क्या इंसाफ मिला पाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...