शाहजहाँपुर: यूपी के शाहजहाँपुर में पुलिस ने अफीम तश्करो को गिरफ्तार करने अहम सफलता हासिल की है। ये तस्कर बड़े ही शातिराना अंदाज में जूतों छुपाकर अफीम की तस्करी करते थे। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तस्करी को ले जाई जा रही अफीम भी बरामद की है फ़िलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों जेल भेज दिया है। दरअसल थाना कटरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति अफीम की तस्करी करते हैं जो लाल पेट्रोल पंप के पास खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच घेरा बंदी कर लाल पेट्रोल पंप के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये अभियुक्त अरविंद और राम बहोरन राठौर के पास से 700 ग्राम अफीम बरामद की है। ये तस्कर अफीम के छोटे-छोटे पैकिट बनाकर डुप्लीकेट नाई की के नए जूते खरीद कर जूतों का सोल निकालकर अफीम के पैकिट को जूते के अंदर छुपा कर दोबारा सोल चिपका देते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों जेल भेज दिया है।