Home Breaking News शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षक को शॉल पहनाकर किया सम्मानित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षक को शॉल पहनाकर किया सम्मानित

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। हमारे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज शिक्षक दिवस पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के साथ मिलकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सेवानिवृत्त 75 साल के साठा निवासी राजकिशन गुप्ता का माला व शाल पहनाकर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया| शिक्षक राजकिशन गुप्ता ने डीएवी इंटर कॉलेज में जुलाई 1968 में शिक्षा देने का कार्य शुरू किया व 40 साल तक शिक्षक का कार्य करते हुए जून 2008 में सेवानिवृत्त हुए| शिक्षक का कार्य करते हुए भी राज किशन गुप्ता अनेक सामाजिक कार्यों से भी जुड़े रहे।

आज सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज सेवा में लगे रहते हैं |उनका कहना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है| उनकी इस समाज सेवा से प्रभावित होकर अनेक सामाजिक संस्थाओं व संगठनों ने उन्हें मंच से सम्मानित किया है| वैश्य सेवक मंडल ने राजकिशन गुप्ता को वैश्य रत्न सम्मान की उपाधि से भी सम्मानित किया| शिक्षक राजकिशन गुप्ता का कहना है ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है| उनका मानना है कि यदि कोरोना महामारी के चलते विद्यालय पूर्ण रूप से बंद है व अभिभावकों की अर्थव्यवस्था अच्छी नहीं है तो ऐसी स्थिति में विद्यालय की कमेटी को फीस माफी या पूरी फीस में रियायत देने का भी कार्य करें तो भी यह एक समाज सेवा व मानव सेवा होगी |उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जब से गुरु से शिक्षक पद्धति पर देश चल पड़ा है तभी से शिक्षा में स्वार्थ समा गया है| जिससे शिक्षा का स्तर गिर गया है व गुरु शिष्य में वह पहली बात नहीं रह गई है |इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता ,मीडिया प्रभारी संजय गोयल, नगर युवा अध्यक्ष अभिनव वर्मा ,नगर युवा महामंत्री पंकज अग्रवाल, संदीप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता ,चित्रांश ,मुकेश चंद, अमित, नीरज ,सुभाष ,पन्नालाल गुप्ता आदि मौजूद रहे|

See also  रहस्य बनी उन्नाव में बुआ-भतीजी की मौत, तीसरी किशोरी नाजुक हालत में कानपुर रेफर, प्रशासनिक हलके में खलबली तेज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...