नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपराधियों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शनिवार देर रात 25 हजार के इनामी बदमाश मनीष उर्फ ऐंडा और यूपी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया, बदमाश के पास से अवैध असलहा व बाइक बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोके जाने 25 हजार के वांछित अपराधी कुख्यात बदमाश मनीष उर्फ ऐंडा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कुख्यात बदमाश मनीष उर्फ ऐंडा किसी घटना को अंजाम देने की फ्रॉक अपने साथियों के साथ पीपला नहर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना औरंगाबाद ने मुखबिर द्वारा बताए गई,
सूचना पाते ही शातिर अपराधी की घेराबंदी कर दी, कुछ देर बाद लखावटी की तरफ से बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा दिया गया, लेकिन शातिर बदमाश मनीष उर्फ ऐंडा अपने आपको घिरता देख नहर की पटरी पर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा बदमाश मनीष उर्फ ऐंडा की घेराबंदी की गई तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की दी, जिसमें पुलिस टीम का एक सिपाही मनीष शर्मा घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश मनीष उर्फ ऐडा गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश की पहचान मनीष उर्फ ऐंडा पुत्र मंगल सिंह निवासी हड्डी गोदाम बुलंदशहर चौकी नई मंडी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का रहने वाला है, घायल बदमाश एवं सिपाही मनीष शर्मा को उपचार हेतु सीएचसी लखवाटी में भर्ती कराया गया है। बदमाश मनीष शातिर किस्म का लुटेरा व चोर है जिसके द्वारा पूर्व में बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रो में लूट, चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जो थाना औरंगाबाद पर पंजीकृत हैं, मौके से पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने असला व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।