Home Breaking News बदमाशो ने की सरे राह हत्या , इलाके में ख़ौफ़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाशो ने की सरे राह हत्या , इलाके में ख़ौफ़

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर 

ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद के लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में देर रात अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया ।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में 35 वर्षीय नादिर उर्फ सोनू पुत्र रफीक निवासी बेहटा हाजीपुर कालोनी की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कई गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सोनू को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनू प्रेम नगर कॉलोनी में बैठा हुआ था। जैसे ही बाइक पर सवार हमलावर मौके पर पहुंचे तो सोनू उन्हें देख कर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरते हुए गोलियों से भून कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि बाइक सवार युवकों ने एक शख्स को गोली मार दी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में सोनू को अस्पताल पहुंचाया ।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है। कि मृतक सोनू भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। क्योंकि यह दिल्ली से भी एक बार जेल जा चुका है और लोनी थाने से भेजे जाने की सूचना मिली है। दिल्ली में कई आपराधिक मुकद्दमे म्रतक युवक सोनू पर दर्ज हैं। फिलहाल अभी गहनता से जांच की जा रही है और सोनू के हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है ।जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  बहादराबाद में गाड़ी डिवाइडर से टकराई हरियाणा के तीन यात्रियों की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...