नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : अहमदगढ़ क्षेत्र में थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने पशु चोरी की योजना बनाते 20-20 हजार के दो शातिर इनामी अपराधियों को अहमदगढ़ थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, अपराधियों के कब्जे से दो अवैध असलहा 315 तीन कारतूस बरामद।
मंगलवार को अहमदगढ़ थाना प्रभारी जयवीर सिंह द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान अहमदगढ़ थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो व्यक्ति दौलतपुर – जहांगीराबाद रोड से खेलिया गांव की तरफ जाने रोड पर भट्टे के पास पशु चोरी की योजना बना रहे हैं, तथा अपने किसी साथी के आने का इंतजार कर रहे हैं जिनके पास अवैध असली भी मौजूद हैं मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर अहमदगढ़ थाना प्रभारी जयवीर सिंह अपनी पुलिस फोर्स के साथ भट्टे के नजदीक पहुंच गए वहीं बैठ कर दो युवक पशु चोरी की योजना बना रहे थे पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों की घेराबंदी की गई तो अभियुक्तों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों अभियुक्तों को अवैध असलहा मय कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1- सद्दाम पुत्र बब्बन निवासी मौ0 तकिया कस्बा व थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद
2- सद्दाम हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम डोमघर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद
बरामदगी –
3 मार्च को गौ तस्करी की घटना से चल रहे थे वांछित सद्दाम और सद्दाम हुसैन 3 मार्च को दोनों अभियुक्तगण महिन्द्रा बुलेरो पिकअप गाड़ी में कुछ गौवंशों को क्रूरतापूर्वक भरकर उनका वध करने के उद्देश्य से जहाँगीराबाद रोड़ से ताल बिबियाना की तरफ से होते हुए जनपद मुरादाबाद की तरफ जा रहे थे कि पुलिस को चैकिंग करते देख अभियुक्तगण बुलेरो पिकअप गाड़ी को थाना अहमदगढ़ क्षेत्र ग्राम बरारी मोड़ के पास छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की तरफ भाग गये थे। उक्त गाड़ी से 5 गौवंश क्रूरतापूर्वक बंधे हुए व गौकशी करने के उपकरण, रस्सी आदि बरामद हुए थे।