नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। अब एटीएम के साथ कोई अन्य व्यक्ति धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा। वहीं, जिसका एटीएम होगा, वहीं, एटीएम से धनराशि निकाल सकेगा। एसबीआई ने धोखाधड़ी रोकने के लिए धनराशि निकालने के दौरान ओटीपी चेक करना अनिवार्य करने की योजना बनाई हैं। जो जल्द ही जनपद में भी लागू की जाएगी।
अभी तक कोई भी एटीएम का पासवर्ड पता कर एटीएम से धनराशि निकाल लेता था। वहीं, एटीएम बदल जाने पर कुछ लोग एटीएम बदल जाने से ठगी का शिकार हो जाते थे। लेकिन अब एटीएम बदल जाने पर और पासवर्ड पता होने पर भी कोई अज्ञात एटीएम का प्रयोग नहीं कर सकेगा। एसबीआई के प्रबंधक रोहित पांडेय ने बताया कि एसबीआई अपने धारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए नई योजना लाया है। एटीएम का प्रयोग करने के दौरान एटीएम धारक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। जिसको दर्ज करने के बाद ही धनराशि निकलेगी। बताया कि जल्द ही बुलंदशहर के सभी एटीएम धारकों पर यह नियम लागू कर दिया जाएगा। ओटीपी महज 30 मिनट तक प्रयोग किया जा सकेगा। ऐसा करने से धोखाधड़ी के मामलों में काफी कमी आएगी।