Home Breaking News पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट 

गाजियाबाद: थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस की हिरासत में एक आरोपी की मौत का मामला आया सामने। बताया जा रहा है कि शमशेर नाम के आरोपी को पत्नी से शराब पीकर मारपीट के मामले में पुलिस,विजय नगर थाने लेकर आई थी। शराब के नशे में ही आरोपी ने लोकप में आत्महत्या का प्रयास किया,शराब के नशे में धुत्त आरोपी की हालात बिगड़ती देख आरोपी को अस्पताल ले जाया गया,लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. लेकिन सवाल ये है कि थाने में पुलिस सुरक्षा के बीच एक आरोपी ने हवालात में अपनी हो शर्ट का फंदा बना कर फाँसी लगा ली और पुलिसकर्मियों को कानों कान भनक तक कैसे नहीं लगी? शमशेर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शमशेर की पत्नी और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उनका कहना है कि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता. उन्होंने बस पति के शराब पीकर मारपीट की सूचना पुलिस को दी थी। मृतक शमशेर चौधरी पुत्र मकसूद का परिवार विजय नगर थाना क्षेत्र के मवई ग्राम में रहता है और ऑटो रिक्शा चालक का कार्य करता है l

उधर जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया की पीआरवी 112 को फोन के माध्यम से एक महिला के द्वारा सूचित किया गया था। कि उसका पति शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मारपीट करने वाले शमशेर नाम के शख्स को थाने ले आये। शमशेर ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

See also  यूपी में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बदल रही स्कूलों की तस्वीर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...