Home Breaking News कानपुर में हकीकत के पर्दे पर उतरी फिल्म खुदा हाफिज, नरगिस जैसी है महिला की दर्दनाक कहानी
Breaking Newsराज्‍य

कानपुर में हकीकत के पर्दे पर उतरी फिल्म खुदा हाफिज, नरगिस जैसी है महिला की दर्दनाक कहानी

Share
Share

रिपोर्टर: दिवाकर श्रीवास्तव 

कानपुर । हाल ही में वेब पर रिलीज हुई अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज कानुपर में हकीकत के पर्दे पर उतर आई,,,फिल्म में एक पति अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए जिस तरह से लड़ाई लड़ता है, ठीक उसी तरह कानपुर में भी एक बेटे ने अपनी मां को ओमान से वापस लाने के लिए संघर्ष किया,,,इस बेटे की कहानी भी बिल्कुल फिल्म के किरदार समीर चौधरी तो उसकी मां की दर्दनाक दास्तां नरगिस जैसी ही है,,,

कानपुर के बेकनगंज में रहने वाली 55 वर्षीय अलीमुन्निसा को ट्रेवल एजेंट ने विजिट वीजा से नौकरी के लिए 23 अक्टूबर 2019 को ओमान भेजा था,,, उससे यह कहा गया था कि उसे वहां दो छोटे बेटों व एक बूढ़ी औरत की देखभाल करनी है,,,इसके बदले भारतीय करेंसी में 16 हजार रुपये और खाना-रहना मुफ्त होगा,,,लेकिन ओमान पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही अलीमुन्निसा पर कहर बरपाया जाने लगा,,,छोटी-छोटी बातो पर अलीमुन्निशा को मारा-पीटा जाता था,,,पीड़िता ने बताया कि ओमान के मस्कट शहर पहुंचने पर उसे दूसरे एजेंट को बेच दिया गया और एजेंट ने उसे फातिमा नाम की महिला के सुपुर्द कर दिया,,,

अलीमुन्निसा के मुताबिक ओमान में फातिमा नाम की महिला उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करती थी,,,उसे मारा-पीटा जाता और उत्पीड़न किया जाता रहा,,,फातिमा उसे किसी दूसरे आदमी के हवाले करना चाहती थी,इसके लिए फातिमा ने उस आदमी से रुपये भी ले लिये थे,,,इस बीच उसने किसी तरह भारत में बेटे मोहसिन से संपर्क किया और सारी बात बताई,,,मां की हालत की जानकारी होने पर मोहसिन तड़प उठा और परिचितों को जानकारी दी,,,वह खुद ओमान जाने की सोचने लगा,लेकिन परिचितों के कहने पर उसने सबसे पहले सरकार से मदद की गुहार लगाई,,,

See also  जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत घोषित होने के बाद फिर से हुए जिंदा

मोहसिन ने मां को छुड़ाने के लिए विदेश मंत्रालय,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेज ओमान में मां को बेचने की बात बताई,,,इस बीच ओमान में विजय लक्ष्मी नाम की समाजसेवी ने भी उनको भारतीय दूतावास तक पहुंचने में मदद की,,,वहां संपर्क करने के बाद उनको शेल्टर होम में रखा गया,,,पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज मिलने के बाद उनको मस्कट से 25 अगस्त को लखनऊ भेज दिया गया, वहां से वे कानपुर आ गईं,,,ओमान से लौटी महिला ने अपने साथ हुए जुल्म की दास्ता बयां की है,,,

 

 

 

 

 

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...