Home Breaking News ससुरालीजनों द्वारा घर से निकाले जाने से निराश विवाहिता ने मायके में की आत्महत्या।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ससुरालीजनों द्वारा घर से निकाले जाने से निराश विवाहिता ने मायके में की आत्महत्या।

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर के स्याना क्षेत्र के बड़ढा वाजिदपुर निवासी एक नवविवाहिता आत्महत्या करके अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से मृतका ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे जबकि कुछ दिन पहले आरोपियों ने मृतका को घर से निकाल दिया था, उसके बाद से ही पीड़िता अपने मायके में रह रही थी, और तभी से पीड़िता मानसिक तनाव में थी। आपकी टीवी स्क्रीन पर ये तस्वीर उस गुंजन की है जिसने दहेज लोभियों के उत्पीड़न की झेलने से जीवनलीला समाप्त करना बेहतर समझा

जानकारी के अनुसार स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव बड्डा बाजीदपुर निवासी खजान सिंह ने 3 महीने पहले बेटी गुंजन की शादी हापुड़ निवासी निवेश कुमार से की थी, पीड़ित के मुताबिक पीड़ित का दामाद आर्मी में है और शादी के बाद से ही आरोपी ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीड़िता का उत्पीड़न कर रहे थे।
आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ससुरालीजनों ने मृतका को घर से निकाल दिया था और तभी से पीड़िता मायके में रह रही थी।
मृतका के पिता का दावा है कि इसी बात से पीड़िता परेशान थी और अब पीड़िता में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

See also  20 कुत्तों के झुंड ने नोच कर खाया, 150 से ज्यादा घाव; ढाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...