Home Breaking News भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन दिया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन दिया गया

Share
Share

ग्रेटर नोएडा । शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन किसान क्रांति गेट 2018 हरिद्वार टिकैत घाट से लेकर दिल्ली किसान घाट जाते हुए किसान क्रांति पदयात्रा पर आपकी सरकार द्वारा यूपी गेट पर रोक कर बब्बर ता पूर्वक लाठी चार्ज आंसू गैस के गोले पानी की बौछार तथा रबड़ की गोलियां चलाकर सैकड़ों किसानों को घायल किया गया था
इसी संबंध में आज आदरणीय टिकैत साहब जी के दिशा निर्देशों के अनुसार उन्हीं के आव्हान पर उस काले दिन को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक किसान क्रांति गेट पर किसानों की ऐतिहासिक स्मृति दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है उसी के तहत आज हवन यज्ञ कर प्रार्थना की तथा देश की सरकारों को सद्बुद्धि और पर्यावरण शुद्ध हो के लिए किया गया
वर्तमान में आपकी सरकार के द्वारा किसान विरोधी कृषि अध्यादेश जो संसद से पास करा कर देश के आदरणीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा पारित कराकर देश के किसानों के ऊपर पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए थोपे गए हैं उनको तत्काल वापस लिया जाए और देश के किसान को उसकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर कहीं भी कभी भी खरीददारी ना हो इसके लिए कानून बनाया जाए
इस अवसर पर आज की पंचायत की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव लज्जा राम प्रधान जी संचालन एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी पवन खटाना प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष विजेंदर चौधरी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद अनित कसाना जिला अध्यक्ष गौतम बुध नगर परविंदर अवाना नोएडा महानगर अध्यक्ष राजे प्रधान चंद्रपाल बाबूजी अशोक भाटी लाला चौधरी विनोद खटाना रविंद्र भगत जी जोगिंदर कसाना रविंद्र भाटी उधम खटाना फैरम सिंह रॉबिन नागर जयवीर नागर संदीप खटाना मास्टर चाहत राम योगी नंबरदार महेश खटाना संजय अंबावता धर्मेंद्र जयराम मुखिया विनोद प्रधान लालाराम पप्पी नेहरा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

See also  भारत की बेटियों को विद्या बालन ने समर्पित की कविता
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...