नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। जेईई एडवांस की २७ सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा का सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जिसमें नगर निवासी छात्रा यशवी ने सफलता हासिल की है। नगर के गिरधारी नगर निवासी जिला महिला अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात पिता मनोज कुमार ने बताया कि यशवी बचपन से ही पढऩे में काफी होशियार रही है। यशवी ने हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की। उसका सपना इंजीनर बनने का हे। इसके लिए वह आईआईटी से बीटेक करना चाहती है। आईआईटी में प्रवेश के लिए यशवी ने आवेदन किया था, जिसकी परीक्षा २७ सितंबर को संपन्न हुई थी। परीक्षा में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें यशवी को २८२७वीं रैक मिली है।