नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। बुधवार रात को खुर्जा देहात पुलिस ने 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
दरअसल जानकारी के अनुसार थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इस्लामाबाद पुलिया के पास से अभियुक्त ताहिर उर्फ चीनी को 01 किलो 250 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ताहिर उर्फ चीनी थाना खुर्जा देहात का शातिर अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना खुर्जा देहात पर मादक पदार्थ तस्करी आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ताहिर उर्फ चीनी को थाने ले गई। मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया हैं।